शामली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत ने रविवार को ग्राम सोनता रसूलपुर में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की जनता और किसान उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ठोस और निर्णायक कदम उठाए।
चौधरी टिकैत ने अपने संबोधन में अल्पसंख्यक समुदाय से देश की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि “शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे कोई भी समुदाय आगे बढ़ सकता है।” उन्होंने कहा कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के युवा भी जज, सिपाही और अन्य प्रतिष्ठित पदों तक पहुंच सकें।
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर के पास ले जाया गया
उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें किसान संगठनों को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही हैं और मुजफ्फरनगर की हालिया घटना इसी साजिश का हिस्सा थी। टिकैत ने कहा कि “पूरा देश पहलगाम में मारे गए निर्दोष सैलानियों की शहादत पर शोकाकुल है और उनके परिजनों के साथ खड़ा है। किसान भी इसमें पीछे नहीं हैं, हम सरकार से बदले की मांग करते हैं।”
मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
चौधरी टिकैत ने किसानों से अपील की कि वे कोल्ड ड्रिंक जैसे हानिकारक पेय पदार्थों का सेवन न करें और दूध-दही जैसे पारंपरिक उत्पादों की ओर लौटें, जिससे उनकी सेहत के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी।
इस मौके पर किसान मजदूर संगठन ने औपचारिक रूप से भारतीय किसान यूनियन में विलय की घोषणा की। पंचायत में भाकियू के दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।