मेरठ। मेरठ में महिला द्वारा धर्मांतरण का मुकदमा वापस न लेने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने 13 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है। रुपये न देने पर आरोपी की महिला साथी ने पीड़ित के आपत्तिजनक फोटो और चैट के स्क्रीनशॉट उसके पति को भेज दिए।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी महिला शादी के बाद वर्ष 2023 में आसिफ नाम के युवक के साथ घर से चली गई थी। महिला के पिता ने आसिफ के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने और धर्मांतरण कराने का मुकदमा दर्ज कराया था।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
आरोप है कि आसिफ मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। वह 13 लाख की रंगदारी भी मांग रहा है। आसिफ और उसकी दिल्ली के गांधीनगर निवासी साथी रिमशा शेख अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी दे रहे हैं।
आरोप है कि रिमशा सोशल मीडिया पर आकांक्षा चौधरी के नाम से आईडी बनाकर पीड़िता के पति के पास उसके आपत्तिजनक फोटो और चैट के स्क्रीनशॉट भेज रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।