मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर जनजागरण पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा टाउन हॉल मैदान से निकाली गई, जिसमें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि देश में हर छह महीने में कहीं न कहीं कोई चुनाव होता रहता है-कभी लोकसभा, कभी विधानसभा, कभी ग्राम पंचायत या नगर निकाय के। इससे पूरी सरकारी मशीनरी चुनावों में ही उलझी रहती है। यदि देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं तो सरकारों और जनप्रतिनिधियों को पूरे पांच साल निर्बाध काम करने का मौका मिलेगा।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह प्रस्ताव आगे बढ़ाया जा रहा है। 1967 तक देश में एक साथ चुनाव होते थे, लेकिन बाद में यह प्रणाली टूटी और विभिन्न मतदाता सूची व अलग-अलग चुनाव होने लगे। अब इस व्यवस्था को फिर से लागू करने की दिशा में भाजपा जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रही है।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
पदयात्रा के दौरान जब पत्रकारों ने जन आक्रोश यात्रा में राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की पर सवाल किया तो संजीव बालियान ने स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस विषय पर काफी बात हो चुकी है। अब उसे समाप्त हो जाना चाहिए। आपसी मतभेद खत्म कर, देशहित में एकजुट होने का समय है।”
हालांकि, सपा सांसद इकरा हसन के किसान पंचायत में दिए गए बयान पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मुज़फ्फरनगर में एक सांसद को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। वह नई सांसद हैं, अतिउत्साह में ऐसे बयान न दें जो समाज में फूट डालें।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर उन्होंने स्वयं कप्तान (एसएसपी) से बात की थी। भगत जी सबसे पहले मेरे पास ही आए थे। मैंने कप्तान से कहा था कि कम से कम पुलिस मंदिर को तो बख्श दे। अब आरोपियों पर कार्रवाई हुई है। ऐसे मामलों में सख्त कदम जरूरी हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते हम आवाज उठाते रहेंगे।”