Tuesday, May 6, 2025

मुज़फ्फरनगर में मंदिर से वसूली करने वाले SHO और दरोगा सस्पेंड, SSP ने चलाया डंडा

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली में मंदिर के पुजारी से रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी को निलंबित कर दिया है। इससे पहले, इसी मामले में हरसौली चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह व दो सिपाहियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है।

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

बीते दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसौली में स्थित एक मंदिर में रह रहे पुजारी सुखराम भगत से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह को प्राप्त हुई थी। इस पर एसएसपी ने सीओ बुढाना को मामले की गोपनीय जांच के निर्देश दिए थे।

[irp cats=”24”]

इकरा हसन इस्लामिक आतंकवाद समर्थक, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो- मनोज सैनी

प्रारंभिक जांच में हरसौली चौकी प्रभारी और दो आरक्षियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके आधार पर दोनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। आज प्राप्त पूरक रिपोर्ट में थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी की भी संलिप्तता स्पष्ट हो गई, जिसके चलते उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

रॉयल बुलेटिन ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था , पढ़े पूरी खबर –

मुजफ्फरनगर पुलिस ने पुजारी से वसूली 1.5 लाख की रंगदारी, योगी राज में संतो को भी नहीं बख्श रही पुलिस

इस मामले में अग्रिम जांच का जिम्मा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल को सौंपा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, ताकि पुलिस विभाग की गरिमा एवं जनविश्वास बना रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय