शामली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, शामली जुगल किशोर ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजन्तर्गत (50 लाभार्थी) (एस०सी०एस०पी) ट्रेड दर्जी-25 व ब्यूटी पार्लर- 25 तथा (सामान्य) ट्रेड दर्जी-25 चयन उपरान्त मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, नजीबाबाद जनपद बिजनौर द्वारा तहसील/ब्लाक/जनपद स्तर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाईन है, जिसे विभागीय वेबसाईट पर upkvib.gov.in पर जाकर ऑनलाईन सेवाओ के अन्तर्गत जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर पर आवेदन कर प्रपत्र अपलोड किये जा सकते है ।नियम/शर्ते निम्न हैः- (1) आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।, (2) प्रशिक्षण स्थल पर निःशुल्क भोजन व मानदेय नियमानुसार देय होगा। अपेक्षित दस्तावेजः आधार कार्ड, बैंक खाता, शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र एंव निवास प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन के साथ सलंग्न करना आवश्यक है।इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन कर किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 10.06.2025 तक कार्यालय में जमा कर सकते है।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
नोट :- प्रशिक्षण प्राप्त करने करने सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उoप्रo खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड शौर्य गार्डन, गली नंo- 01 निकट डाo तेज सिंह, शामली मोoनंo- 7408410819 पर सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है।