नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट परिसर को गुरुवार रात सुरक्षा कारणों के चलते पूरी तरह से खाली करा लिया गया। प्रशासन ने कड़े सुरक्षा कदम उठाते हुए परिसर के आसपास किसी भी व्यक्ति के रुकने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और आमजन को वैकल्पिक मार्गों से गुजरने की सलाह दी गई है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कदम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियातन उठाया गया है। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
इंडिया गेट पर मौजूद पर्यटकों को भी तत्काल स्थान खाली करने के निर्देश दिए गए और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।