Saturday, May 10, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश समेत दो घायल, तमंचे-बाइक बरामद

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। इनमें से एक पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है और उस पर करीब तीन दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश

बता दें कि गुरुवार रात मंसूरपुर थाना क्षेत्र के राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शाहपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइक मोड़कर तेज गति से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उनका पीछा किया।

कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान

बदमाशों ने बाइक को मुबारिकपुर की ओर जाने वाले रजवाहे की पटरी पर दौड़ा दिया, लेकिन कुछ दूर जाने पर बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैरों में लगी और वे घायल हो गए।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों की पहचान इमरान उर्फ शाहनूर पुत्र अबरार निवासी जसोरा थाना मुंडाली, जिला मेरठ, और सलमान पुत्र सलीम निवासी जसोरी थाना मुंडाली, जिला मेरठ के रूप में हुई। थाना प्रभारी सुभाष अत्री के अनुसार, इमरान 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश है और उस पर करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं।

मुठभेड़ की सूचना पर सीओ खतौली रामाशीष यादव और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय