मुंबई – जम्मू कश्मीर के पहलगाम की गयी क्रुर आतंकी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न युद्ध जैसी स्थिति से हतोत्साहित निवेशकों द्वारा शेयर बाजार में की जा रही बिकवाली से पिछले दो दिनों में निवेशकों के सात लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गये हैं।
सात मई को देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का बाजार पूंजीकरण 42350633.78 करोड़ रुपये था जो गुरूवार को हुयी बिकवाली के दबाव में घटकर 41850596.04 करोड़ रुपये पर आ गया था और शुक्रवार को यह गिरावट लेकर 41640850.46 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों के 709783.32 करोड़ रुपये डूब गये।
मुजफ्फरनगर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का लगा नारा, यशवीर महाराज ने मचाया बवाल, आरोपी गिरफ्तार
गुरूवार को सतर्क निवेशकों द्वारा स्थानीय स्तर पर की गयी चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 411.97 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत का गोता लगाकर 80,334.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140.60 अंक यानी 0.58 प्रतिशत लुढ़ककर 24273.80 अंक पर आ गया था।
शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव से डरे निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में कोहराम मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 880.34 अंक अर्थात 1.10 प्रतिशत का का गोता लगाकर आठ कारोबारी सत्र के बाद 80 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 79,454.47 अंक पर आ गया।