गाजियाबाद। थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद
रात में थाना टीलामोड़ पुलिस टीम सिविल एयरपोर्ट को जाने वाली सड़क पर डिफेंस कट के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान चौकी सिकंदरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आती एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने बाइक मोड़कर डिफेंस कॉलोनी की ओर कच्चे रास्ते में भागने की कोशिश की।
जल्दबाज़ी में बाइक फिसलकर गिर गई। पीछा कर रही पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान सागर उर्फ शाका पुत्र सोमबीर, निवासी घोड़ी बछेड़ा, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर (वर्तमान पता- मकान संख्या 469, गली नंबर 3, शिवाजी गली, पंडित पार्क, घोंडली गांव, थाना कृष्णानगर, दिल्ली), उम्र लगभग 34 वर्ष के रूप में हुई है। कब्जे से देशी तमंचा,1 खोखा कारतूस,1 जिंदा कारतूस,1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुए है करीब डेढ़ माह पूर्व डिमार्ट, लोनी रोड, थाना टीलामोड़ क्षेत्र से चोरी हुई थी।
गिरफ्तार आरोपी सागर उर्फ शाका पर गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस कार्रवाई को थाना टीलामोड़ पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।