मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को थाना खालापार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार, विवेचक कक्ष सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों का गहन निरीक्षण किया। एसएसपी ने थाना कार्यालय में रखे गए अभिलेखों जैसे त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची आदि का बारिकी से अवलोकन किया।
पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों के विरुद्ध और अधिक प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा नए सिरे से टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ और सट्टा की रोकथाम सुनिश्चित करने, शातिर अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने, महिला संबंधित अपराधों की जांच को प्राथमिकता पर निपटाने, जनता से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने, जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनने और समयबद्ध निस्तारण करने तथा नियमित गश्त (पैट्रोलिंग) के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने थाना खालापार पर एक संयुक्त बैठक की। बैठक में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अधीनस्थ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।