मेरठ। सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के खिलाफ चार्जशीट आज कोर्ट में दाखिल की जाएगी। एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में आज 12 मई की तारीख लगाई है। पुलिस ने चार्जशीट में यह स्पष्ट कर दिया है प्रेम प्रसंग में मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की। तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में लापता कोचिंग संचालक का शव गंग नहर में मिला, परिवार में छाया मातम
बता दें थाना ब्रहमपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सीने में चाकू से वारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले गए और टुकड़े किए थे। शव के टुकड़े नीले ड्रम डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिए थे। चार मार्च की शाम मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल चले गए थे। 11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया था। एएसपी ने बताया कि आज सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के लिए भेजी गई है। दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल दोषी पाए गए हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है।
मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में हादसा, बाइक सवार मां, बेटी और बेटे की मौत
एएसपी ने बताया कि आज सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट को दाखिल करने के लिए भेजा गया है। दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल पर आरोप सही पाए गए हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिर काटकर साहिल बैग में घर ले गया था। सौरभ के बाकी अंग आरोपियों ने नीले ड्रम में डाल दिए थे। चार्जशीट में इसे शामिल किया गया है।