Tuesday, May 13, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, भारत-पाकिस्तान संघर्ष रोकने में उनकी ही भूमिका

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर यह दावा किया है कि उनके प्रयासों से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने को लेकर समझौता हुआ।

पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, कई शहरों में फिर से ब्लैक आउट, दिल्ली से अमृतसर आ रही फ्लाइट वापस लौटी

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि ऐसा करने के लिए उन्होंने व्यापार को हथियार बनाया। व्यापार का इस्तेमाल करना उनके प्रशासन की नीति का प्रमुख हिस्सा रहा है।

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से व्यापार के मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने बताया, “मैंने कहा, अगर आप संघर्ष रोकते हैं, तो हम व्यापार करेंगे। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हम व्यापार नहीं करेंगे।”

मुज़फ्फरनगर में कोचिंग सेंटर संचालक अन्नू चौधरी की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि, हत्या की आशंका तेज

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय और पाकिस्तानी नेताओं के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने स्थिति की गंभीरता को समझा और सहयोग किया।

मुज़फ़्फरनगर में महिला ने कोतवाली के बाहर रोड पर लेटकर किया हंगामा, आरोप- कोतवाल ने समाधान से किया इनकार

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मेरी प्रशासन ने सक्रिय कूटनीति के माध्यम से दोनों पक्षों को तुरंत युद्धविराम पर राजी करवाया,” ट्रंप ने कहा। “हमने तनाव को और भड़कने से बचाने के लिए मध्यस्थता की, जिससे झड़पें रुकीं और शांति बहाल हुई।” “भारत और पाकिस्तान—दोनों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं,” उन्होंने चेतावनी दी। “यदि संघर्ष जारी रहा, तो परिणाम विनाशकारी होते। इसलिए ceasefire तय होना हमारी प्राथमिकता थी।”

शामली में व्यापारी को मिली 20 लाख की रंगदारी की चिट्ठी, बच्चों की हत्या की दी धमकी

ट्रंप ने आगे कहा कि युद्धविराम बरकरार रहने पर अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापारिक रिश्तों को भी बढ़ावा देगा। “शांति और स्थिरता के बिना विकास संभव नहीं है,” उन्होंने जोर देकर कहा। “हम शीघ्र ही इन देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर भी काम करना चाहेंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय