मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम की मंगलवार सुबह बाइक सवार दो चेन स्नेचरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बुलंदशहर निवासी एक आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा आरोपित मौका देखकर फरार हो गया।
मुजफ्फरनगर में मार्बल शोरूम से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 16 हजार रुपये व दस्तावेज बरामद
पकड़े गए आरोपित के पास से छीनी हुई एक चेन, एक तमंचा, जिन्दा कारतूस, फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपित ने दाे मई को थाना क्षेत्र रामगंगा विहार में एक महिला से चेन खींचने की घटना कबूली है।
मुज़फ्फरनगर में सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व सभासद का बेटा गया जेल
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम आज सुबह आठ बजे थाना क्षेत्र रामगंगा विहार में गश्त कर रही थी। इसी दौरान वेव माल के पीछे चक्कर की मिलक की ओर जाने वाल कच्चे रास्ते पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति आ रहे हैं। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। रूकने के बजाए उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार एक आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक सवार दूसरा आरोपित चकमा देकर फरार हो गया।
सीओ सिविल लाइन ने आगे बताया कि पकड़ गया आरोपित जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदरसा उपर कोट टंकी निवासी अरमान है। आरोपित ने पूछताछ में दाे मई को थाना क्षेत्र रामगंगा विहार में एक महिला से चेन खींचने की घटना कबूल की है। आरोपित अरमान के पास से छीनी गई एक सोने की चेन बरामद हुई है। आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि मुठभेड़ में फरार हुआ आरोपित दिल्ली के थाना लक्ष्मी नगर के -3/170/106 सेकंड फ्लोर किशनकुंज नाम राशिद उर्फ़ मोसिन है। उसने यह भी बताया कि उसके पास जो मोटरसाइकिल मिली है। वह उसने राशिद के साथ दो माह पहले दिल्ली से चोरी की थी।