Wednesday, May 14, 2025

दिल्ली निवासी युवक व उसके तीन दोस्तों पर दुष्कर्म के प्रयास व वीडियो बनाने के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी एक युवती की मां ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिल्ली निवासी एक युवक ने उसकी बेटी से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली फिर होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। शिकायतकर्ता पीडिता का यह भी आरोप है कि घटना के दौरान आरोपित के दोस्तों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इस वीडियो के जरिए आरोपित चार साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार

शामली की बेटी सावी जैन ने सीबीएसई में देश भर में किया पहला स्थान प्राप्त, 500 में से किये 499 अंक हासिल

रणविजय सिंह ने बताया पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपित युवक और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थाना सिविल लाइन पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यूपी की कनेक्टिविटी को नया आधार देगा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर: योगी

पीड़िता की मां ने दर्ज कराए केस में बताया कि उसकी बेटी 2021 में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी, तब उसकी उम्र 15 साल थी। महिला का कहना है कि उसकी बेटी ने अपने नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती दिल्ली के सीलमपुर निवासी अनस खान से हो गई थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी। आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर भी ले लिया था। 2022 में आरोपी अनस अपने साथी उवैद, आशु और समीर के साथ मुरादाबाद आ गया। आरोपित ने फोन पर महिला की बेटी को सिविल लाइंस क्षेत्र में एक होटल में बुला लिया। यहां आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़खानी

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज दुनिया भर में, दुस्साहस करने पर मिट्टी में मिला देंगे पाकिस्तान को: मोदी

की। इस दौरान उसके साथियों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सितंबर 2023 में अनस ने दोबारा पीड़िता को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में बुला लिया। उसे कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपी के साथियों ने वीडियो भी बना लिया। पीड़िता होश में आई तो आरोपी ने उसे वीडियो दिखाया और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घर लौटने पर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई।

भारतीय सैन्य ताकत से झुका पाकिस्तान, ट्रंप ने नहीं कराया समझौता, भारत सरकार ने दी सफाई

महिला का कहना है कि उसने आरोपित को कॉल कर शिकायत की तो वह माफी मांगने लगा और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात की, लेकिन कुछ समय बाद आरोपी ने दोबारा कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी ने पीड़िता के कॉलेज तक आना शुरू कर दिया। पीड़िता की मां का कहना है कि बदनामी के डर से उसकी बेटी ने बीएससी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। 24 अप्रैल 2024 को आरोपित ने पीडिता के मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेज दिए। इसके अलावा आरोपी अनस ने पीड़िता के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय