मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है।
जारी की गई सूची के अनुसार, सुनील कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी जेल, थाना नई मण्डी, फरीद अहमद पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी भण्डूर, थाना सिखेड़ा राजेश कुमार शर्मा थाना चरथावल से प्रभारी चौकी हिण्डन, थाना चरथावल, शेर सिंह थाना पुरकाजी से प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना मंसूरपुर, मूलचन्द थाना जानसठ से प्रभारी चौकी मीरापुर दलपत, थाना जानसठ, शिवचरन सिंह थाना ककरौली से प्रभारी चौकी जटवाड़ा, थाना ककरौली, उधम सिंह थाना शाहपुर से प्रभारी चौकी हरसौली, थाना शाहपुर, अशोक कुमार थाना तितावी से प्रभारी चौकी लालूखेड़ी, थाना तितावी भेजा गया है।