Sunday, January 5, 2025

सुलतानपुर में नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कोषागार पहुंचकर किया कार्यभार ग्रहण

सुलतानपुर। नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर (आईएएस) ने गुरुवार को सायं कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी सुलतानपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया।

उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को दिये।

ज्ञात हो कि नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर मूलरूप से पंजाब  के अमृतसर की रहने वाली है। नवागत जिलाधिकारी वर्ष 2012 बैच की आईएएस अधिकारी है। नवागत जिलाधिकारी की शुरुआती ट्रेनिंग सीतापुर और आगरा में हुई है। उसके बाद उन्नाव में 7 अगस्त 2014 से लेकर 20 अप्रैल 2016 तक ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रही।

जनपद बुलंदशहर में 21 अप्रैल 2016 से लेकर 17 अप्रैल 2018 तक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती रही। उसके बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 17 अप्रैल 2018 से लेकर 12 सितम्बर 2019 तक विशेष सुरक्षा नियोजन विभाग, 12 सितम्बर 2019 से लेकर 18 सितम्बर 2019 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 18 सितम्बर 2019 से लेकर 22 फरवरी 2020 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अपर परियोजना निदेशक, एड्स नियंत्रण के पद पर कार्यरत रही।

उसके बाद नवागत जिलाधिकारी 22 फरवरी 2020 से अब तक तीन साल से ज़्यादा जनपद शामली की जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!