Saturday, May 17, 2025

मुजफ्फरनगर में निर्वाल हॉस्पिटल पर MDA ने किया ध्वस्तीकरण,मोहल्लेवालों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

 

 

 

मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड स्थित निर्वाल हॉस्पिटल पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद MDA ने जांच कर हॉस्पिटल के नवनिर्मित हिस्से को अवैध करार दिया और इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था।

कैराना में पाकिस्तानी जासूस के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद, साजिश का हुआ खुलासा

 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आवासीय क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर यह हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही थी।

 

भोपा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: डंपर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूतर प्रतियोगिता में मचा हड़कंप

 

मोहल्ले के निवासी प्रभात पंवार ने बताया कि “हम 1976 से इस मोहल्ले में रह रहे हैं, लेकिन जब से यह हॉस्पिटल बना है, तब से हमारी शांति भंग हो गई है। मोहल्ले में बच्चियों का निकलना तक मुश्किल हो गया ।

SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई

उन्होंने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल से निकलने वाला मेडिकल वेस्ट सड़क पर फेंका जाता है और मरीजों के परिजन गंदगी फैलाते है ,इससे स्थानीय लोगों को न सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी खतरे में है बल्कि सामाजिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है ।

प्रभात पंवार ने आगे कहा कि DM, MDA और कमिश्नर सहारनपुर मंडल तक शिकायत पहुंचाई गई, जिसके बाद MDA ने पूरी जांच कर 25 दिन पहले हॉस्पिटल को स्वयं विध्वंस करने का समय दिया। समय सीमा समाप्त होने पर श
MDA की टीम मौके पर पहुंची और हॉस्पिटल के कुछ अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाल हॉस्पिटल को इस कार्रवाई पर कहीं से भी कोई स्टे नहीं मिला है लेकिन एमडीए ने केवल प्रतीकात्मक ध्वस्तीकरण किया है जिसके लिए जे ई केवल दो तीन मजदूर लेकर आए थे ।उन्होंने इसे एमडीए और डॉक्टर की मामले को ठंडा करने की रणनीति बताया है जिसके खिलाफ मौहल्ले वाले आला अफसरों से मिलकर शिकायत करेंगे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय