हिसार, हरियाणा-हरियाणा की जानी-मानी यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को भारत की सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति को हिसार पुलिस ने 15 मई को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया और फिर 17 मई को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया गया।
मुजफ्फरनगर में विशु तायल द्वारा ड्राइवर की पिटाई का मामला निपटा, पुलिस ने कार्यवाही से किया इनकार
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
हरियाणा की रहने वाली और ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया
एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 33 वर्षीय ज्योति हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की निवासी हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रही हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
हिसार पुलिस ने 15 मई 2025 को डीएसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजकर ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया। 17 मई को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया है। इस मामले में सिविल लाइन थाने में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में हुई फायरिंग में अमन भी गिरफ्तार, अवैध तमंचा और स्कूटी बरामद
जासूसी के गंभीर आरोप
पुलिस के अनुसार, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के जरिए भारत की
संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थी। जांच में सामने आया है कि वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए ISI एजेंट्स से संवाद करती थी।
सहारनपुर में महिला को दिया रकम आठ गुना करने का झांसा, 16 लाख रुपये की ठगी, चार लोगों पर आरोप
सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार:
-
ज्योति 2023 में पाकिस्तान गई थीं और वहाँ पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क में आईं।
-
दानिश के माध्यम से अली अहसान और राणा शहबाज उर्फ जट्ट रंधावा से उसकी पहचान करवाई गई।
-
उन्होंने WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों से संपर्क बनाए रखा और गोपनीय सूचनाएं साझा कीं।
मुजफ्फरनगर में निर्वाल हॉस्पिटल पर MDA ने किया ध्वस्तीकरण,मोहल्लेवालों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
पाकिस्तान के तीन दौरे
ज्योति तीन बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी है। दो बार वह सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ गई और एक बार करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से गई थी। साल 2023 में उसकी मुलाकात नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसने उसे अन्य ISI एजेंट्स – अली अहसान और राणा शहबाज – से मिलवाया।
ज्योति की पृष्ठभूमि और सोशल मीडिया गतिविधियां
पूर्व में गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत ज्योति कोविड महामारी के दौरान नौकरी से निकाली गईं, जिसके बाद
उन्होंने फुल-टाइम ट्रैवल ब्लॉगर बनने का निर्णय लिया। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से देश-विदेश की यात्रा संबंधी वीडियो बनाकर लोकप्रिय हुई थीं।
SSP दफ्तर में काम करती है आरोपियों की मां, पुलिस नहीं कर रही पिटने वालों की सुनवाई
क्या यह जासूसी नेटवर्क बड़ा है?
ज्योति के अलावा हाल ही में हरियाणा से तीन अन्य लोगों – नोमान इलाही (पानीपत), देविंदर सिंह ढिल्लों (कैथल), और अरमान (नूंह) को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के मालेरकोटला और जालंधर से भी इसी प्रकार की गिरफ्तारियां हुई हैं।
ज्योति ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वो “ट्रैवल विद-जो” के नाम से यूट्यूब पर चैनल चलाती है। वह साल 2023 में पाकिस्तान जाने के लिये वीजा लगवाने के सम्बन्ध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। उसने अहसान का मोबाइल नम्बर ले लिया था। फिर वो उससे बातें
करने लगी थी। इसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की, जहां वो अहसान-उर-रहीम के कहने पर अली अहवान से मिली थी। पाकिस्तान में अली अहवान ने उसकी पाकिस्तानी सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी और फिर वो शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। उसने शाकिर का नम्बर ले लिया था और जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया था ताकि किसी को उस पर शक ना हो। इसके बाद वो भारत आ गई थी। फिर वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए सभी से संपर्क में थी और देश विरोधी सूचनाएं भेज रही थी। पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रही है।