मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक युवती ने आरोपी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी ने होटल में दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। शुक्रवार को पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
कैराना में पाकिस्तानी जासूस के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद, साजिश का हुआ खुलासा
एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है। पीड़िता का कहना है कि आठ महीने पूर्व उसकी मुलाकात नौचंदी थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी। आरोपी ने उससे शादी करने की बात कही थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।