Tuesday, May 20, 2025

मुरादाबाद में डेढ़ करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। थाना डिलारी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की पुरानी और अमान्य भारतीय करेंसी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रियाज़, मोहम्मद यासीन और विक्की गौतम के रूप में हुई है, जो कि नोटबंदी के बाद अवैध घोषित किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं।

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में पुरानी करेंसी को अवैध रूप से बदलने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना डिलारी पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा।

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी एक अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं, जो पुराने नोटों के अवैध व्यापार से जुड़ा है। पुलिस को संदेह है कि इनका संबंध विदेशी नेटवर्क से भी हो सकता है, जहां से पुराने नोटों की खेप मंगाई जा रही थी।

फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ संगठित अपराध, धोखाधड़ी और करेंसी कानून उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की पूछताछ और नेटवर्क की पड़ताल जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय