Wednesday, May 21, 2025

ग्राम डीडौली, मुरादनगर में बी.एल. वर्मा ने जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र का किया उद्घाटन

गाजियाबाद। ग्राम डीडौली, मुरादनगर में “जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र” का भव्य उद्घाटन भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राकेश जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष सागर महाराज, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में एके 47 के साथ युवक की वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा केंद्र साबित होगा, जहाँ सामान्य चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ पुनर्वास केंद्र की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह केंद्र विशेष रूप से गरीब, वंचित एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए समर्पित रहेगा।

मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद

बी.एल. वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “मेरे लिए गर्व की बात है कि ‘जीवन आशा’ जैसा अत्याधुनिक एवं सेवा-भाव से प्रेरित अस्पताल हमारे क्षेत्र में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आयुष्मान भारत’ मिशन को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा प्रयास रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों और यह अस्पताल इसी दिशा में एक सराहनीय पहल है।”

https://royalbulletin.in/sp-mp-from-muzaffarnagar-harendra-malik-should-be-investigated-on-bangladeshi-infiltrators-but-not-politics/339960

वरिष्ठ समाजसेवी राकेश जैन ने कहा कि “मुरादनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए यह अस्पताल एक वरदान साबित होगा। यह केंद्र समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा।”

भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि “यह अस्पताल न केवल चिकित्सा सेवा देगा, बल्कि पुनर्वास की दिशा में भी कार्य करेगा। अब क्षेत्रीय जनता को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मैं जीवन आशा ट्रस्ट को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूँ।”

कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की भारी उपस्थिति रही और सभी ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की। ‘जीवन आशा अस्पताल’ निकट भविष्य में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा में नई उम्मीदों का केंद्र बनेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय