मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की संस्थागत परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के लिए गठित विश्वविद्यालय उड़नदस्ते ने सोमवार को 18 छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सभी के खिलाफ यूएफएम (अनफेयर मींस) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। वहीं, 243 छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सचल उड़नदस्ता गठित किया है। सोमवार को उड़नदस्ते ने समन्वयक प्रो. शिवराज सिंह पुंडीर के नेतृत्व में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस टीम में डॉ. जगवीर सिंह, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. भीष्म दत्त, डॉ. अशोक कुमार, और डॉ. स्नेहवीर पुंडीर शामिल रहे।
मुज़फ्फरनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल
उड़नदस्ते ने गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और हापुड़ के परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 18 परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए, जिन पर सख्त कार्रवाई की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस तरह की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।