Wednesday, May 21, 2025

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन भी आया सामने , पुलिस ने शुरू की जांच

भागलपुर। पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ज्योति मल्होत्रा का सुल्तानगंज कनेक्शन सामने आते ही भागलपुर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

यूपी में 14 आईएएस, 6 PCS के तबादले, दीपक कुमार एपीसी बने, कई ज़िलों के डीएम भी बदले
बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा अब तक चार बार बिहार के भागलपुर जिले का दौरा कर चुकी हैं। इतना ही नहीं भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम का एक वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला है। इस खुलासे के बाद भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए है।

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने मंगलवार को बताया कि हर एक बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि ज्योति भागलपुर में किन लोगों से मिली थीं और उनके ठहरने और घूमने की लोकेशन क्या थीं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ज्योति मल्होत्रा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट और उनके संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय