Monday, April 28, 2025

आईएएस राजेश खुल्लर होंगे हरियाणा के नए वित्तायुक्त, शिक्षा एवं लोक संपर्क विभाग भी संभालेंगे

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने विदेश से लौटे आईएएस राजेश खुल्लर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का वित्तायुक्त नियुक्त किया है। खुल्लर विश्व बैंक में सेवाएं देने के बाद पिछले माह ही भारत लौटे थे। खुल्लर विदेश जाने से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव के पद पर तैनात थे।

अब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की जिम्मेदारी भी खुल्लर को सौंपी गई है। उन्हें एफसीआर के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में भी लगाया गया है। रविवार को जारी आदेशों के अनुसार आईएएस सुधीर राजपाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का एसीसीएस लगाया गया है। इसी प्रकार वरिष्ठ आईएएस सुमिता मिश्रा को महिला एवं  बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य शिक्षा एवं शोध विभाग, अंकुर गुप्ता को एसीएस पशुपालन एवं डेयरी तथा मत्सय पालन, अनुराग रस्तोगी को वित्त एवं योजना विभाग तथा लोक निर्माण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

वर्ष 1990 बैच के आईएएस आनंद मोहन शरण को अब उद्योग विभाग के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा विभाग, आरएस वुंडरू को हाउसिंग फॉर ऑल तथा विदेश सहयोग विभाग का एसीएस लगाया गया है। चर्चित आईएएस अशोक खेमका को आर्काइवस के साथ-साथ अब राज्य मंत्री संदीप सिंह वाले विभाग प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस एके सिंह को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा ऊर्जा विभाग में एसीएस के अलावा सरस्वती हेरीटेज बोर्ड का सलाहकार लगाया गया है।

[irp cats=”24”]

आईएएस अरुण कुमार गुप्ता अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, खनन एवं भू विज्ञान, विजेंद्र कुमार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पिछड़ा वर्ग तथा अन्तोदय विभाग क प्रधान सचिव तैनात किया गया है। हरियाणा में खेल विभाग के निदेशक पद पर पहले से ही आईपीएस अधिकारी तैनात हैं।

अब सरकार ने परिवहन आयुक्त के पद पर सेवाएं दे रहे आईपीएस नवदीप विर्क को वर्तमान प्रभार के साथ-साथ खेल विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया है। सरकार ने नया प्रयोग करते हुए आईआरएस देवेंद्र सिंह कल्याण को आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रधान सचिव, आईएएस विकास गुप्ता को स्थानीय निकाय विभाग का सचिव तथा हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण का कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। आईएएस अमनीत पी कुमार को सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक वैलफेयर बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय