मुजफ्फरनगर -जनपद में समाजवादी पार्टी का सबसे प्रमुख परिवार माना जाने वाला चितरंजन स्वरुप परिवार अब पूरी तरह भाजपाई हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक चितरंजन स्वरूप के मंझले बेटे सौरभ स्वरुप बंटी और छोटे बेटे विकास स्वरूप बब्बल भी जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज स्थानीय निकाय चुनाव की जो सूची जारी की गई है उसमें मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट के लिए चितरंजन स्वरूप के बड़े बेटे गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
गौरव स्वरूप 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने पर सपा छोड़कर भाजपा में चले गए थे, पार्टी ने उस समय भी चितरंजन स्वरूप के मंझले बेटे सौरभ स्वरूप बंटी को टिकट दिया था, जिसके विरोध में ही गौरव स्वरूप भाजपा में गए थे। चुनाव के समय से तीनों भाइयों में दूरियां बनी हुई थी ,अब वह दूरियां खत्म हो गई है।
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक चितरंजन स्वरूप के दोनों बेटे सौरभ स्वरूप बंटी और विकास रूप बब्बल भी बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे ,स्वरूप परिवार पूरी तरह से एकजुट होकर भाजपाई बनने जा रहा है।
चितरंजन स्वरूप के बड़े भाई पूर्व विधायक विष्णु स्वरूप के बेटे आशुतोष स्वरुप,आशु , शंकर स्वरुप बंसल,अजय स्वरूप अज्जू भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। स्वरूप परिवार के साथ 3 दिन पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 128 सपा कार्यकर्ता भी आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की विधिवत घोषणा करेंगे।