मेरठ। नगर निगम के 90 वार्डों में चुनाव लड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में टिकट चाहने वालों की लंबी लाइन है लेकिन पार्टी की सूची अभी फाइनल नहीं हुई है। पार्टी नेता आवेदनों पर अभी मंथन में जुटे हैं। आज भी सुबह से ही बसपा कार्यालय में टिकट के दावेदारों की भीड़ जुटी रही।
2007 में बसपा ने प्रदेश में अनुसूचित जाति, मुस्लिम और अति पिछड़ी जातियों के सहयोग से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी लेकिन बाद में बसपा से कुछ अति पिछड़े नेताओं के छिटकने के कारण पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा। नगर निकाय से बहुजन समाज पार्टी अपने पुराने सहयोगी समाजों को साधने के प्रयास में जुटी है।
बसपा जिलाध्यक्ष मोहित आनंद का कहना है कि पार्टी अपने पुराने एजेंडे जिसकी जितनी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी पर काम कर रही है। अति पिछड़ी जातियों को प्राथमिकता से सम्मान दिया जा रहा है। निकाय चुनाव में बसपा की विचारधारा वाले समाज के नेताओं को प्रत्याशी बनाया जा रहा है। नगर निगम के 90 वार्डों से पार्षदों के आवेदनों पर कार्य चल रहा है। पूरी रिपोर्ट से पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया गया है। दो-तीन दिन के भीतर पार्षद प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी जाएगी।