Thursday, April 17, 2025

‘हम रहे ना रहे हम’ में टीना दत्ता के डेली स्टाइल से प्रभावित है सुरीली का लुक, एक्ट्रेस ने किया शेयर

मुंबई। ‘उतरन’ की एक्ट्रेस टीना दत्ता ने शो ‘हम रहे ना रहे हम’ में अपने कैजुअल लुक के बारे में विस्तार से बताया। शो में वह सुरीली की भूमिका निभा रही हैं। इसमें रोल में उनका लुक ओवरसाइज शर्ट, टी-शर्ट और बैग्गी पैंट के साथ फंकी जूलरी और कलर्ड हेयर के साथ हाफ बन है। अपने लुक के बारे में बात करते हुए, टीना ने कहा, मुझे लगता है कि फैशन जो आपको सहज महसूस कराता है, वह अच्छा है। आप अक्सर मुझे ओवरसाइज टी-शर्ट और बैग्गी पैंट के साथ शर्ट पहने हुए देखते हैं। यह मेरी किस्मत है कि निर्माता ने सुरीली को उसी तरह विजुअलाइज किया है।

टीना ‘दुर्गा’, ‘कोई आने को है’, ‘उतरन’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘डायन’ जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं और उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 16’ जैसे रियलिटी शो में भी भाग लिया।

उन्होंने शो ‘हम रहे ना रहे हम’ में अपने लुक के बारे में कहा कि जिस तरह से उन्होंने खुद को हकीकत में पेश किया, मेकर्स को वह पसंद आया। दरअसल, उन्होंने पहली मुलाकात में ही सुरीली के लुक को अपने जैसा बनाए रखने के बारे में सोचा था।

टीना ने आगे कहा, मुझे याद है कि शो की शुरूआती मीटिंग्स में से एक में मैं इसी तरह की ड्रेस पहनकर गई थी और टीम को ऐसा लगा जैसे सुरीली कमरे में आ गई हो। इसलिए, मुझे खुशी है कि मुझे इस तरह के संबंधित किरदार को निभाने का मौका मिला है, जो मेरे डेली स्टाइल को दिखाता है।

यह भी पढ़ें :  'फुले' पर हो रही आलोचना पर अनुराग कश्यप परेशान, उठाया अहम सवाल

‘हम रहे ना रहे हम’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय