जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकायों में महापौर, अध्यक्ष, पार्षद और सदस्य पद के उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने में काम आने वाली वस्तुओं आदि के रेट निर्धारित कर दिए हैं। चाय एवं समोसा दस-दस रुपये प्रति नग और जलपान के लिए 20 रुपये निर्धारित किए हैं। खाने के पैकेट 55 रुपये प्रति व्यक्ति और नॉनवेज भोजन की थाली 150 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की है। विशेष होटल एवं ढाबे में भोजन की थाली के लिए 250 रुपये और सामान्य होटल में यह राशि 80 रुपये रहेगी। चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर की दर पांच हजार रुपये प्रति हजार और होर्डिंग के लिए 30 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर तय की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के प्रतिदिन के रेट भी निर्धारित कर दिए हैं। इसमें मारुति-800 के लिए 1760 रुपये, टाटा सफारी के लिए 2420 रुपये है। बोलेरो के लिए 2200 रुपये, इनोवा 2420 रुपये और टेंपो का प्रतिदिन का रेट 1650 रुपये तय की गई है। बाइक और ई-रिक्शा के लिए 660 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है।