नयी दिल्ली-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में तैनात निरीक्षक नरेंद्र कुमार और एक अज्ञात अन्य के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया था ।
सीबीआई ने एक बयान में कहा कि आरोप है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने कुछ लोगों को शिकायतकर्ता के घर के सामने एक झुग्गी में जुआ खेलते हुए पकड़ा था, जिसके लिए इंस्पेक्टर ने कथित रूप से रिश्वत की मांग की थी और उस व्यक्ति को उस झुग्गी का एक समझौता अपने नाम पर बनवाने के लिए भी कहा था अन्यथा उस पर आर्म्स एक्ट / मकोका के तहत आरोप लगाया जाएगा।
सीबीआई ने जाल बिछाया और पश्चिम जिले में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक त्रिलोचन दत्त को शिकायतकर्ता से उक्त निरीक्षक की ओर से कथित रूप से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपितों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। जांच चल रही है।