मेरठ। मेरठ में एक क्रूर मां ने अपनी बेटी के साथ मानवता की सभी हदें पार कर दी। बताया जाता है कि महिला ने अपनी मासूम बेटी को दुपट्टे से बांध दिया। मासूम बेटी चींखती चिल्लाती रही। लेकिन निर्दयी मां का कलेजा नहीं पिघला। वह क्रूर बनी रही और बेटी को रोता देखती रही।
बताया जाता है कि वह अपनी बेटी को बांधकर बेड़ पर फेंककर बाहर चली गई। बेटी बेड़ पर पड़ी रोती रही। घटना की जानकारी के बाद बेटी के पिता ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी कोई भी आत्मघाती कदम उठा सकती है। बता दें दंपति के बीच विवाद चल रहा है।
पति और पत्नी दोनों एक दूसरे पर पहले भी आरोप लगा चुके हैं। इस बार पति ने घर में चुपके से सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। जिससे कि उनकी पत्नी की सभी हरकतें कैमरे में कैद हो सके। बेटी के साथ मारपीट की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसकी फुटेज पीड़ित ने थाना पुलिस को देकर पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।