Friday, April 25, 2025

गुरुग्राम में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, तीन गाड़ियां जलीं

गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-2 में सोमवार देर रात एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने तीन वाहन जल गए, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीनों वाहन ट्रांसफॉर्मर के पास ही पार्क किए गए थे। इसलिए वे आग की चपेट में आ गए। आगजनी के बाद लोगों ने अग्निशमन दल को सूचित किया और फायरब्रिगेड को मौके पर भेजा गया। हालांकि तब तक तीनों गाड़ियां जल चुकी थी। इनमें से टाटा सफारी पूरी तरह खाक हो गई, जबकि होंडा सिटी और हुंडई आई-20 आंशिक रूप से जली है।

अधिकारियों ने बताया कि हमें आग बुझाने के लिए दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि इस घटना में टाटा सफारी पूरी तरह खाक हो गई है और उसके पीछे की ओर खड़े दो वाहनों का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय