बाराबंकी। हाइवे पर खड़ी ट्रकों के डीजल चुराने वाले अंतर्जनपदीय इनोवा सवार बदमाशों के एक गैंग को थाना नगर कोतवाली व हैदरगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ चार अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल एक बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाशाें के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया शनिवार काे बताया कि शुक्रवार की देर रात नगर कोतवाली पुलिस व हैदरगढ़ थाने की पुलिस टीमें रूटीन गश्त कर रही थी। तभी हैदरगढ़ रोड एनएच 27 रोड पर तेज रफ्तार इनोवा जाती दिखाई पड़ी। रोड गश्त कर रही पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इनोवा सवार एक बदमाश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शरू कर दी। पुलिस ने भी पीछा कर बचाव में बदमाशों पर फायरिंग की। इस कार्रवाई में एक बदमाश गाेली लगने से घायल हो गया। इनोवा कार सवार चार बदमाशों को पकड़ लिया गया।
हालांकि इस बीच एक बदमाश भाग निकला। पुलिस ने पैर में गाेली लगने से घायल बदमाश शिव मंगल उर्फ मंगल निवासी पिण्डारा महाराज थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पकड़े गए अन्य आरोपियों में शेरू उर्फ शेर बहादुर निवासी सफुल्लागंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर, राजा उर्फ अरबाज, निवासी ताजपुर कोड़रा थाना कैण्ट अयोध्या व मो0 जिकरान उर्फ रज्जन निवासी सिरवारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे व निशानदेही से एक तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा, 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
एएसपी ने बताया कि जांच से ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जो हाइवे पर ट्रकों से डीजल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। घायल शिव मंगल उर्फ मंगल द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत असेनी मोड़ के पास एक ट्रक से डीजल चोरी की घटना को स्वीकार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर मुकदमा पंजीकृत है। वहीं तीनों बदमाशो शेर बहादुर, राजा अरबाज, मो0 जिकरान उर्फ रज्जन ने मार्च में थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बछरावां रोड से 02 ट्रकों से 400 लीटर डीजल चोरी की घटना को स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत हैं। इन सभी के विरुद्ध अन्य जनपदों में भी विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं। जिनकी विस्तृत जानकारी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एक अन्य फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों को जेल भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।