लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित महापौर, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए एक दिवयीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला एक जून को राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर ह़ॉल में आयोजित की जाएगी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रतिभाग कर निर्वाचित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करेंगे। दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक के अलावा नगर विकास मंत्री एके शर्मा और नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार तीन सत्रों में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला की शुरुआत नगर विकास मंत्री एके शर्मा के सम्बोधन के साथ होगी। प्रथम सत्र में नगरीय स्वशासन के संवैधानिक एवं विधिक प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। सचिव नगर विकास रंजन कुमार इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। सलाहकार नगर विकास विभाग केशव वर्मा द्वारा भारत के संविधान में नगरीय निकायों से सम्बन्धित प्रमुख विशेषताओं पर जानकारी दी जाएगी।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में द्वितीय सत्र में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नगरीय निकायों के विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। वहीं, तीसरे सत्र में नगरीय नियोजन, वित्तीय प्रबन्धन एवं सूचना प्रौद्योगिकी के संबंध में जानकारी दी जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही है।