Tuesday, December 24, 2024

देवबंद में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन

सहारनपुर। जिलाधिकारी  डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकासखंड देवबंद के ग्राम साखनकंला में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ दिनेश चन्द्र जिलाधिकारी सहारनपुरए डॉ॰ विपिन ताडा वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक सहारनपुरए जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी पात्र शत.प्रतिशत व्यक्तियों को लाभ दिया जाना सरकार की प्राथमिकता हैए जिसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

डॉ दिनेश चन्द्र के द्वारा सभी कृषकों को जानकारी दी गई कि ऐसे किसान जिन्हे वर्तमान में पीएम किसान योजना की किस्ते मिल रही है वह भी अपनी ईकेवाईसीए भूमि सत्यापन एवं आधार को एनपीसीआई में लिंक करा लें तभी आगामी किस्त का लाभ मिल पाएगा अन्यथा कृषक अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे तथा विरासत के आधार पर जो कृषक बने हैं वे जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करा लें। तत्पश्चात तहसील एवं जनपद लॉगीन से उनकी पात्रता की जांच करते हुए उनका डाटा वेरीफाई कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी  के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होने नैपियर घास के उत्पादन को बढावा देने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि इससे गौवंशो को केवल संरक्षित ही नही किया जा सकेगा, बल्कि दुग्घ के उत्पादन को भी बढाया जा सकेगा। इस घास फायदे को बताते हुए कहा कि जो भी नैपियर घास के उत्पादन में अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे सम्मानित किया जायेगा

इस अवसर पर संजीव कुमार एसडीएम देवबन्द, श्रीमती शिप्रा कृषि रक्षा अधिकारी सहित कृषि राजस्व पंचायत आदि विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान श्रीमती शुभलेश सहित गांव के किसान उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय