सहारनपुर। राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के प्रदेश अध्यक्ष औरंगजेब आलम इदरीसी ने राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में सहारनपुर निवासी शादाब अंसारी को प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनीत किया है।
शादाब अंसारी के मनोनयन पर जहां उनके समर्थकोें में खुशी की लहर है। शादाब अंसारी पिछले तीन सालों में भाजपा एवं भजपा समर्थक संगठनों में अनेक पदों पर रहकर काम कर चुके हैं। वर्तमान में शादाब अंसरी मानकमऊ से भाजपा मण्डल अध्यक्ष हैं। अपने मनोनयन पर शादाब अंसारी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें संगठन द्वारा सौंपी है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे तथा संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष आतिफ रशीद, पूर्व उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार एवं प्रदेश प्रभारी फैसल मंसूरी और प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें सौंपी है उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।