मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के चुनाव में वार्ड नंबर 36 से पारूल मित्तल की जीत के खिलाफ कोर्ट पहुंचे दीपक गोयल पुनः मतगणना की याचिका दायर की। भाजपा प्रत्याशी पारूल मित्तल एक वोट से विजयी हुई थी। पारुल मित्तल के पति अचिन्त मित्तल पर दीपक गोयल ने मतदान में गड़बड़ी कर अपनी पत्नी को जीत दिलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अचिंत मित्तल ने भाजपा का सह मीडिया प्रभारी होते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है।