Sunday, April 20, 2025

हैदराबाद एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर दिखीं रश्मिका मंदाना

साउथ के साथ-साथ हिंदी इंडस्ट्री में भी रश्मिका मंदाना ने अपना दबदबा बनाया है। उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ की वजह से उनकी किस्मत बदल गई। फिल्म में ‘श्रीवल्ली’ के किरदार से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। उसके बाद उनकी बॉलीवुड एंट्री हो गई है। फिलहाल वह दोनों इंडस्ट्री में आगे हैं। ‘एनिमल’ के बाद उनके पास फिल्मों की कतार लग गई है। इस सभी व्यस्त कार्यक्रम के बीच रश्मिका को जिम में गंभीर चोट लग गई। उनके पैर में फ्रैक्चर है और हाल ही में उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर देखा गया था।

कभी एयरपोर्ट पर पैपराजी को मीठी मुस्कान देने वालीं रश्मिका आज अलग नजर आ रही थीं। वह गुलाबी चेक स्वेटशर्ट, नीली जींस, सर पर टोपी और चेहरे पर मास्क पहनकर कार से बाहर निकलीं। वह लंगड़ाते हुए सामने रखी व्हीलचेयर पर बैठी। व्हीलचेयर पर बैठकर उन्होंने अपना सर नीचे रखा और कैमरे की तरफ देखने की बजाय सिर्फ मोबाइल फोन की तरफ देखती रहीं। रश्मिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नेटिज़न्स ने वीडियो पर ‘ओवरएक्टिंग’ जैसा कमेंट किया है। फैंस ने उनके ठीक होने की दुआ की है। रश्मिका आने वाली फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगी। फिल्म का भव्य ट्रेलर आज लॉन्च किया जाएगा। फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ की शूटिंग में भी व्यस्त थीं। इसी समय उनके पैर में चोट लग गई थी। इसलिए फिल्म की शूटिंग भी टाल दी गई। रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्मों के डायरेक्टर्स से माफी भी मांगी।

यह भी पढ़ें :  पति सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी की अनदेखी तस्वीरें वायरल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय