नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में आज सुबह को क्रिश्चियन समुदाय के लोगों द्वारा एक घर में प्रार्थना की जा रही थी।
इस बात को लेकर कुछ लोगों ने विरोध किया तथा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दी कि कुछ लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब जांच की तो पाया गया कि धर्म परिवर्तन जैसा कोई कार्य नहीं हो रहा था।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान धर्म परिवर्तन की बात निराधार पाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।