मुजफ़्फरनगर। भीषण सड़क हादसे में स्लीपर बस और लोहे की इंगट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार आधा दर्जन सवारियां भी घायल हो गई है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल, हाईवे एंबुलेंस, सहित दो थानो की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची। सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां एक तरफ ट्रैक्टर ट्राली चालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया, तो वही बस में घायल सवारियों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मौके पर पहुंचे सीओ खतौली डा. रवि शंकर की माने तो स्लीपर बस दिल्ली से हरिद्वार जा रही थी, जिसकी आगे जा रही लोहे की इंगट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वही हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।