Sunday, February 23, 2025

गाजियाबाद में सामान मलेशिया भेजने के नाम पर कारोबारी से 1.70 लाख ठगे

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीदनगर निवासी प्रिंटिंग कार्टेज कारोबारी मोहम्मद राशिद ने मुरादाबाद से संचालित इम्पेक्स कार्गो फॉरवर्ड्स कोरियर कंपनी के संचालक नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि कूरियर कंपनी संचालक ने उनका 7.50 लाख रुपये की कार्टेज मलेशिया भेजने के नाम पर 1.70 लाख रुपये भुगतान कराए लेकिन माल नहीं भेजा। दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारी से माल छुड़वाने के नाम पर ढाई लाख रुपये की मांग रखी। एक महीने बाद उन्होंने माल तलाशा तब तक कार्टेज खराब हो चुकी थी। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए सामान की कीमत व कूरियर चार्ज वापस दिलाने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

 

पुलिस को दी तहरीर में मोहम्मद राशिद ने बताया कि उनके परिचित इरफान ने उनकी मुलाकात नदीम से कराई थी। नदीम ने प्रिंटिंग कार्टेज मलेशिया भेजने का सौदा 1.70 लाख रुपये में तय किया था। आठ सितंबर 2024 और नौ सितंबर 2024 को उन्होंने कुरियर चार्ज का भुगतान कर 7.50 लाख रुपये कीमत का सामान नदीम को सौंप दिया था। इसके बाद वह खुद भी मलेशिया पहुंच गए। बताया कि नौ दिनों तक माल मलेशिया नहीं पहुंचा।

इस्लामिया इंटर कॉलेज द्वारा रास्ते पर संयुक्त हिंदू मोर्चा ने किया हथौड़ों व घनों का पूजन

 

इस पर नदीम ने कहा कि हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारी ने सामान रोक दिया है और छुड़वाने के लिए 2.50 लाख रुपये की मांग रखी, लेकिन उन्होंने भुगतान नहीं किया। 10 दिन बाद वह वापस लौटे और नदीम से संपर्क किया लेकिन उसने नंबर बंद कर लिए। करीब एक महीने तक उन्होंने हवाई अड्डे के चक्कर काटकर अपना माल खोजा लेकिन तब तक कार्टेज खराब हो चुकी थी। तब उन्हें छानबीन में पता चला कि यह सुनियोजित तरीके से उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया था। उन्होंने बताया कि उनका 7.50 लाख रुपये का सामान खराब हुआ और 1.70 लाख रुपये ऐंठे गए। इसके अलावा करीब दो लाख रुपये आने-जाने में भी खर्च हुआ। उन्होंने रकम वापस दिलाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय