देवबंद। नगर पालिका परिषद देवबंद की ओर से पिछले करीब एक सप्ताह से क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। आज पालिका की टीम ने पुलिस टीम के साथ बाजारों में पहुंची और कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूलते हुए अतिक्रमण हटवाया। देवबंद में अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते हड़कंप मचा हुआ है।
आज देवबंद नगर पालिका परिषद की टीम ने देवबंद क्षेत्र के एमबीडी चौक, पत्थर का कुआं, बस स्टैंड, यूनियन तिराहा और शाहजीलाल पहुंचकर अतिक्रमणकारियों पर सख्ती दिखाते हुए करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला और पुन: अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। नगर पालिका के विकास चौधरी ने बताया कि नगर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जो कोई भी अतिक्रमण करना मिलेगा उससे जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी। इस दौरान नगर पालिका के विकास चौधरी, पोपिन कुमार, मो. अकबर, ताबिश आदि मौजूद रहे।