सहारनपुर। देहरादून से आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर 12 जून को पथराव करने वालों की पहचान के लिए रेलवे पुलिस बल जुट गया है।
निरीक्षक मोहित त्यागी ने आज कहा कि पथराव करने वालों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। दो टीमों का गठन किया गया है जो यह पता लगाएगी कि पथराव की घटना कहा हुई है और पथराव करने वालों में कौन-कौन शामिल थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात आनंद विहार से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। जिससे चेयर कोच का शीशा टूट गया।
सहारनपुर आरपीएफ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा दीपक प्रताप सिंह और दरोगा राजीव कुमार इस मामले की जांच में लगे हैं। पुलिस सहारनपुर और निकटवर्ती टपरी स्टेशन के बीच के रेलवे ट्रेक वाले गांवों में पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम कर रही है। अभी इस घटना का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।