नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन पर बुधवार को एक व्यक्ति ने कथित रूप से जान से मारने की धमकी दी।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फोन करने वाले की लोकेशन दिल्ली के नांगलोई इलाके में ट्रेस की। फिर करीब 10 बजकर 54 मिनट पर उसी व्यक्ति ने दो करोड़ रुपये नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। सभी फोन एक ही मोबाइल नंबर से किए गए थे। फोन की लोकेशन पश्चिम विहार (पूर्व) में थी।
पश्चिम विहार (पूर्व) के पुलिस अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे, जहां से ये फोन किए गए थे। पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान माधीपुर इलाके के रहने वाले सुधीर शर्मा के रूप की। पुलिस ने बताया कि उस समय वह वहां नहीं था। वहां उसका 10 साल का बेटा मिला था।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि उसके पिता आदतन शराब पीते हैं और वह बुधवार सुबह से ही शराब पी रहे थे। पुलिस टीम लगातार इस व्यक्ति को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।