मेरठ। मेरठ में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने दिन में बैठक कर पुलिस को चुनौती देते हुए सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर बकरीद की नमाज ईदगाह के बाहर सड़क पर अदा की गई तो वह सड़क पर हिंदू समाजसेवकों के साथ सुंदरकांड का पाठ करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेते हुए देर रात सिविल लाइन थाने में सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मंगलवार को बैठक में सचिन सिरोही और चहन सिंह बालियान ने कहा कि योगी सरकार में सड़क पर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। इसके बावजूद दो महीने पहले ईद पर सड़क पर नमाज अदा की गई और पुलिस ने सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया।
इस मामले में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा। देर रात मानसरोवर स्थित सचिन के घर पर कई थानों की पुलिस में पहुंची। महिला पुलिसकर्मी न होने के कारण सचिन की पत्नी वर्षा सिरोही ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि तलाशी के महिला पुलिसकर्मियों को लाना चाहिए था। वहां पर हंगामे की स्थिति बन गई।