Saturday, April 27, 2024

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी चुनी, सूर्यकुमार, भरत का पदापर्ण

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

कमिंस ने टॉस के बाद बताया कि युवा ऑफ-स्पिनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कमिंस ने कहा, “हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यह पिच बीच में समान दिखती है। साल 2017 एक बड़ी शृंखला थी। इसे शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। हमने अच्छी तैयारी की है। हमें लगता है कि हम वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं। टीम में दो बदलाव हैं। टॉड मर्फी टीम में आये हैं। ट्राविस हेड की जगह (पीटर) हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया है।”

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत भारत के लिये पदार्पण करेंगे।

रोहित ने कहा, “हम भी बल्लेबाजी करते। विकेट काफी सूखा लग रहा है। स्पिनर्स को मदद मिलेगी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह कितना मददगार होता है। कल जब हमने ट्रेनिंग शुरू की तो हमने तेज गेंदबाजों के लिये कुछ सीम मूवमेंट देखा। पिछले 5-6 दिनों से हमने अच्छी तैयारी की है। हम सीरीज के महत्व को जानते हैं लेकिन हम यह भी समझते हैं कि यह एक समय में एक सत्र जीतने के बारे में है। यह एक लंबी सीरीज है। (टीम में) तीन स्पिनर, दो तेज गेंदबाज, भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं।”

भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया एकादश : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लायन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय