मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के गांव में पत्नी की हत्या कर खुदकुशी से पहले नसीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजीब स्टेटस वाला वीडियो अपलोड की थी। हादसे से 1 दिन पहले अपलोड की गई वीडियो में नसीम ने पत्नी के साथ कई फोटो डाले थे। जबकि स्टेटस लिखा था ‘रिप लीजेंड नेवर डाइज’। हालांकि नसीम के गमजदा पिता और भाई ने हत्या और आत्महत्या की कहानी पर सवाल उठाया है।
शुक्रवार को गांव मखियाली निवासी नसीम पुत्र शमीम ने गादला पहुंचकर पत्नी तमन्ना को गोली मारकर खुदकुशी की थी। इसके बाद सोशल-मीडिया पर खुदकुशी करते नसीम का एक वीडियो वायरल हुआ। दूसरे वीडियो में गोली लगने के बाद दर्द से कराहती हुई तमन्ना लोगों से जान बचाने की गुहार लगाती नजर आई थी लेकिन लोग उसे अस्पताल ले जाने की बजाय वीडियो ही बनाते रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल तमन्ना की उक्त वीडियो का जिक्र करते हुए नसीम के पिता शमीम और छोटे भाई शौकीन ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि नसीम ने खुदकुशी की थी। लेकिन तमन्ना की हत्या करते किसी को नहीं देखा गया। जब तमन्ना दर्द से कराह रही थी, तो उसे अस्पताल ले जाने में देर क्यों की गई। शमीम ने पुलिस से सारे घटनाक्रम की जांच की मांग भी की है।
नसीम ने एक रात पहले ही कर लिया था तय। नसीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 29 जून को एक वीडियो अपलोड की थी, जिसमें उसने आर आई पी लिखते हुए ‘लीजेंड नेवर डाइज’ भी लिखा था। पत्नी तमन्ना के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई नसीम की इस वीडियो से उसके इरादे जाहिर हो रहे थे ।
नसीम के पिता शमीम और भाई शौकीन ने उसकी शादी कराने वाले सद्दाम पर भी शक जाहिर किया है। शौकीन ने बताया कि नसीम घर से मेरठ जाने की बात कहकर निकला था। समझ नहीं आया फिर वह सद्दाम के घर कैसे पहुंच गया। बताया कि सद्दाम को नसीम ने ही जेल से निकलवाया था। नसीम की शादी वाले दिन भी सद्दाम ने झगड़ा किया था और रुपए लिए थे। नसीम के पिता शमीम और भाई शौकीन ने सद्दाम की भूमिका पर भी शक जाहिर किया।