Wednesday, April 16, 2025

नोएडा प्राधिकरण के 3 ओएसडी और 1 डिप्टी कलेक्टर का तबादला

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में नियुक्त दो ओएसडी और डिप्टी कलेक्टर का ट्रांसफर हो गया है। इन तीनों को तत्काल प्रभाव से अपनी नवीन तैनाती पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। ये तीनों ही नोएडा प्राधिकरण में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

शासनादेश के तहत, ओएसडी कुमार संजय को नोएडा प्राधिकरण से उपजिलाधिकारी रामपुर ट्रांसफर किया गया है। कुमार संजय नोएडा में कामर्शियल विभाग देख रहे थे।

इसके अलावा ओएसडी प्रसून द्विवेदी को ओएसडी मथुरा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। ओएसडी प्रसून द्विवेदी नोएडा प्राधिकरण में ग्रुप हाउसिंग और भू लेख विभाग देख रहे थे।

वहीं विनीत मिश्र को एसडीएम अलीगढ़ बनाकर भेजा गया है। वह नोएडा में भू लेख विभाग देख रहे थे।

इससे पहले नोएडा के ओएसडी डॉक्टर अविनाश का ट्रांसफर बलारमपुर हुआ है। ओएसडी अविनाश नोएडा प्राधिकरण में इंडस्ट्रियल विभाग देख रहे है।

इससे पहले 30 जून को जारी सूची में नोएडा प्राधिकरण के नियोजन, विधि विभाग और एकाउंट विभाग से कई कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं।

बताया गया कि अगले सप्ताह तक इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को रीलीव कर दिया जाएगा। साथ ही 3 नए अधिकारी नोएडा पहुंच रहे हैं। जिनमें देवेंद्र प्रताप रामपुर से नोएडा, भान सिंह अयोध्या से नोएडा, अशोक शर्मा अमरोहा से नोएडा भेजे गए हैं जो 1 सप्ताह के अंदर यहां ज्वाइन करेंगे।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में गीले कूड़े से बनेगी बायो सीएनजी गैस, प्राधिकरण को होगी लाखों की आमदनी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय