Friday, November 1, 2024

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जिला जज रैंक के 17 न्यायिक अफसरों का किया तबादला, नोएडा व बागपत के शामिल

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने जिला जज रैंक के 17 न्यायिक अफसरों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को महानिबंधक राजीव भारती ने अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के अनुसार आजमगढ़ पीजेएफसी (परिवार न्यायालय प्रधान जज) मनोज कुमार राय को बुलंदशहर का एमएसीटीपीओ (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी) बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के एमएसीटीपीओ सुशील कुमार शशि को फैजाबाद सीसीपीओ (कामर्शियल कोर्ट पीठासीन अधिकारी) नियुक्ति किया गया है।

इसी तरह बरेली एमएसीटीपीओ मयंक चौहान को गौतमबुद्धनगर का एलएआरआरएपीओ (लैंड एक्युजिशन, रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी पीठासीन अधिकारी) बनाया गया है।

सोनभद्र एमएसीटीपीओ संजय हरि शुक्ला को आगरा का एलएआरआरएपीओ, चंदौली एमएसीटीपीओ नरेन्द्र कुमार झा को कानपुर नगर का एलएआरआरएपीओ, गौतमबुद्धनगर पीजेएफसी पारस नाथ श्रीवास्तव को भदोही का एमएसीटीपीओ, पीलीभीत पीजेएफसी रविंद्र सिंह को मुरादाबाद का एलएआरआरएपीओ, बुलंदशहर एमएसीटीपीओ गुरप्रीत सिंह बावा को संभल का एमएसीटीपीओ, भदोही के एमएसीटीपीओ शैलेष कुमार तिवारी को कासगंज का एमएसीटीपीओ बनाया गया है।

इसके अलावा कासगंज के एमएसीटीपीओ मनोरमा को बागपत का पीजेएफसी, अलीगढ़ के सीसीपीओ सत्येंद्र कुमार को गोरखपुर एलएआरआरएपीओ, लखनऊ सीसीपीओ रमेश चंद प्रथम को सिद्धार्थनगर पीजेएफसी, महराजगंज पीजेएफसी अरुण कुमार पाठक को लखनऊ सीसीपीओ, प्रयागराज (दक्षिण) एमएसीटी पीओ बुद्धि सागर मिश्रा को गौतमबुद्धनगर का पीजेएफसी, आगरा एमएसीटीपीओ राजेश उपाध्याय को लखनऊ (दक्षिण) एमएसीटीपीओ, बांदा पीजेएफसी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव तृतीय को मिर्जापुर पीजेएफसी, मिर्जापुर पीजेएफसी रोहित सिन्हा को बांदा का पीजेएफसी नियुक्ति किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय