Monday, November 25, 2024

विद्युत उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

मेरठ। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं नोएडा आदि क्षेत्रों में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिन पर लगभग 459.08 लाख की लागत आयी है।

क्षमतावृद्धि के तहत मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सैनिक विहार कंकरखेड़ा, मेरठ की क्षमता 2×5 एमवीए से बढ़ाकर 10+5 एमवीए कर दी गई। इसी प्रकार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नन्दग्रांम की 8 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए किया गया है। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नूरपुर की क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए की गयी है। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रघुनाथपुर की 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए क्षमतावृद्धि की गयी है। नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सेक्टर-132 नोएडा की 1×10 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 2×10 एमवीए किया गया है। वहीं 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र लोहारली 2×5 से बढ़ाकर 5़+10 एम0वी0ए0 की गयी है, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कुड़ीखेड़ा की 2×5 एमवीए से बढ़ाकर 5़+10 एमवीए की गयी है। मुरादाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बढ़ापुर की 2×5 से बढ़ाकर 5़+8 एमवीए किया गया है। सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रायपुर द्वितीय, सहारनपुर की 1×5 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 1×10 एमवीए की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने बताया कि उपरोक्त विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि होने से जहां उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग, लो-वोल्टेज, विद्युत कटौती से निजात मिलेगी वहीं विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि सहायक सिद्ध होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय