भट्टा मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, एक साथ भाई-बहन की चिताएं देख फफक पड़े लोग
चरथावल। क्षेत्र के गांव कसियारा में जंगल में चारा लेने गए चचेरे भाई-बहन के शव देर रात एक गड्ढे से बरामद हुए हैं। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने गांव कसियारा के चचेरे भाई-बहन की मौत के मामले में भट्टा मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और एससी/ एसटी एक्ट में मुकदमा कायम कर लिया है।
भाकियू के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने परिजनों को मुआवजा और मिट्टी का अवैध खनन कराने वाले लेखपाल और खनन अधिकारी के निलंबन की मांग की। चरथावल क्षेत्र के गांव कसियारा में देर रात चचेरे भाई-बहन के शव मिलने से हंगामा हुआ। मृतकों के रिश्ते के चाचा सुमित के अनुसार गांव कसियारा की 17 वर्षीय स्वाति पुत्री स्वर्गीय तुलसीदास बुधवार शाम घास लेने के लिए खेत पर गई थी। स्वाति अपने साथ 11 वर्षीय चचेरे भाई प्रियांशु उर्फ गुड्डू को भी ले गई थी।
काफी समय के बाद स्वाति और उसका भाई प्रियांशु नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई। काफी तलाश के बाद बुधवार देर रात दोनों के शव गांव के समीप स्थित पथेर के गड्ढे में भरे पानी में तैरते मिले। चचेरे भाई बहन के शव मिलने से गांव में हंगामा मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
स्वाति की मां का आरोप है ईंट भट्टे के मालिक ने 15-16 फीट से ज्यादा मिट्टी उठाकर जमीन को समतल नहीं किया था। इससे बने गहरे गड्ढों में पानी भरने से घटना घटित हुई है। गड्ढों में डूबकर परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार राज कुमार और क़ानूगो प्रवीण गुप्ता पहुंचे।उन्होंने पीडि़त परिवार से घटना की पड़ताल की। मुआवजे संबंधी कागजात तैयार किए।
भाकियू नेता विकास शर्मा क्षेत्र के किसानों को लेकर मौके पर पहुंचे। उनका आरोप था कि गांव का लेखपाल अवैध खनन करा रहे है। इससे क्षेत्र में अवैध मिट्टी के खनन का धंधा चल रहा था। गहरे गड्ढों के डूबने से दो बच्चों की जान गई है। उन्होंने खनन अधिकारी और लेखपाल को सस्पेंड कराने की मांग की। नायब तहसीलदार ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।
उधर, मामले में धारा 304 एवं एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा कायम होने के कारण सीओ सदर ने तफ्तीश शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ दो अर्थियां निकली तो हर किसी के आंखें नम हो गई। श्मशान घाट पर दो चिता देख ग्रामीण फफक पड़े। सीओ सदर यतेंद्र नागर, थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार, नायब तहसीलदार राज कुमार और अमित कुमार अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहे।।